देखिये बच्चो को बहार भेज के कुछ येसा करती थी ये टीचर
छिंदवाड़ा/नागपुर. क्लास में सोने वाली लेडी टीचर के निलम्बन का प्रस्ताव जिला परिषद स्थायी समिति की सभा में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। साथ ही मामले में सीईओ को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया गया है। जानकारी के अनुसार मामला नागपुर के तिष्टि (खुर्द) स्कूल का है। वहां केे नागरिक गुरुवार को जिला परिषद पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने लेडी टीचर मंदा येलेकर पर बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजकर क्लास रूम में सोने की शिकायत की। सबूत के तौर पर टीचर की तस्वीर भी दिखाई। शिक्षा समिति सभापति ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए समिति की बैठक में निलम्बन का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष ने सीईओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इधर नागरिकों ने ये आरोप भी लगाए हैं कि महिला टीचर समय पर स्कूल नहीं आती। वहीं स्टूडेंट्स को घटिया पोषण आहार दिया जाता है। पढ़ाई के समय स्टूडेंट्स को बाहर खेलने के लिए छोड़ टीचर क्लास रूम में सोती है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अभिभावक जब स्कूल पहुंचे तो टीचर बच्चों के बस्तों का सिराना बनाकर सोई हुई थी। आरोप है कि नींद से जगाने पर भड़क गई। उल्टे उन्हीं को कहा कि जो बनता है कर लो।