अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर हासिल कर चुके दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का फिल्मी करियर जितना आसान दिखता है उतना है नहीं। ऋषि कपूर ने हमेशा से अपनी फैन फॉलोइंग को कभी कम नहीं होने दिया, जिसकी वजह से ही उनकी कमियों और फ्लॉप फिल्मों की तरफ किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। ऋषि ने अभी तक 150 को करीब फिल्में की है, जिनमें से कुछ सुपरहिट साबित हुई तो कुछ फ्लॉप लेकिन अगर कुछ कम नहीं हुआ तो वो था ऋषि कपूर का स्टारडम।
ऋषि कपूर ने 1973 से लेकर 2000 तक करीब 51 फिल्मों में काम किया था। लेकिन इन 51 फिल्मों में से केवल 11 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जिनमें ‘बॉबी’, ‘लैला मजनू’, ‘चांदनी’, ‘प्रेम रोग’, ‘बोल राधा बोल’. ‘कर्ज’जैसी फ़िल्में शामिल है। यानी ऋषि कपूर ने इन 27 सालो में 40 फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया है, जिस पर किसी को विश्वास तक नहीं होता।
ऋषि को उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जो एक बड़ी बात हैं। इस फिल्म का निर्देशन ऋषि के पापा राज कपूर ने किया था। इस फिल्म में ऋषि और डिंपल का कॉलेज रोमांस दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस फिल्म से ऋषि कपूर रातों-राय स्टार बन गए थे। इसके बाद ऋषि की कमी फ़िल्में हिट हुई।
2000 के बाद से ऋषि ने लगभग हर फिल्म में बतौर सपोर्टिंग एक्टर ही काम किया। ऋषि ने 2000 के बाद ‘ये है जलवा’, ‘हम तुम’, ‘फना’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘पटियाला हाउस’, ‘लव आज कल’, ‘दो दुनी चार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को संभाले रखा। इसी बीच फिल्म दो दुनी चार के लिए ऋषि कपूर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला था।
27 साल में की 51 फिल्में बतौर लीड एक्टर की लेकिन 11 ही हुई सुपरहिट
ऋषि कपूर ने 1973 से लेकर 2000 तक करीब 51 फिल्मों में काम किया था। लेकिन इन 51 फिल्मों में से केवल 11 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जिनमें ‘बॉबी’, ‘लैला मजनू’, ‘चांदनी’, ‘प्रेम रोग’, ‘बोल राधा बोल’. ‘कर्ज’जैसी फ़िल्में शामिल है। यानी ऋषि कपूर ने इन 27 सालो में 40 फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया है, जिस पर किसी को विश्वास तक नहीं होता।
पहली ही फिल्म के लिए मिला था फिल्मफेयर
ऋषि को उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जो एक बड़ी बात हैं। इस फिल्म का निर्देशन ऋषि के पापा राज कपूर ने किया था। इस फिल्म में ऋषि और डिंपल का कॉलेज रोमांस दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस फिल्म से ऋषि कपूर रातों-राय स्टार बन गए थे। इसके बाद ऋषि की कमी फ़िल्में हिट हुई।
2001 से किया बतौर सपोर्टिंग रोल काम
2000 के बाद से ऋषि ने लगभग हर फिल्म में बतौर सपोर्टिंग एक्टर ही काम किया। ऋषि ने 2000 के बाद ‘ये है जलवा’, ‘हम तुम’, ‘फना’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘पटियाला हाउस’, ‘लव आज कल’, ‘दो दुनी चार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को संभाले रखा। इसी बीच फिल्म दो दुनी चार के लिए ऋषि कपूर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला था।