नई दिल्ली। Reliance Jio के मालिक मुकेश अंबानी ने JioPhone 4G मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। 21 जुलाई यानी आज रिलायंस जिओ की सालाना बैठक में इस JioPhone 4G फीचर फोन का ऐलान किया गया है। इसके अलावा मुकेश अंबानी इस बैठक के दौरान अन्य भी कई सारी अहम घोषणाएं की हे। इनमें जिओ के नए और सस्ते टैरिफ 4जी प्लान्स भी है।
खबर है कि रिलायंस जिओ के JioPhone 4G फोन को https://www.jio.com/ और https://www.mylyf.com/ पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसे रिलायंस जिओ के स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा। इसके JioPhone Booking अमेजन, फ्लिकार्ट और स्नैपडी जैसे अन्य आॅनलाइन ई—कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी होगी।
खबर है कि रिलायंस जिओ का लक्ष्य अगले 2 सालों में 20 करोड़ 4जी फीचर मोबाइल फोन बेचने का है। इसके लिए कंपनी ने अपने 4जी फीचर मोबाइल फोन की कीमत कम रखी है। इसके पीछे उसका मकसद 2जी यूजर्स को 4जी की ओर लाना है। इसीलिए जिओफोन की कीमत कम रखी गई है। रिलायंस जिओ के इस JioPhone फीचर फोन में स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसमें टचस्क्रीन नहीं होगी। की—पैड वाले इस 4जी मोबाइल फोन में जिओ टीवी, जिओ मनी जैसे कई एप पहले से ही इंस्टॉल आएंगे। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ड्यूल सिम सपोर्ट, मेमोरी कार्ड सपोर्ट और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी होगें।